सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: Seven arrested including the mastermind of road robbery, stolen bike recovered from drain

Bihar News: सड़क लूट का मास्टरमाइंड सहित सात गिरफ्तार, नाले से चोरी की बाइक बरामद; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 06 Jun 2025 04:26 PM IST
सार

Bihar: पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जमुई जिले का मो. हसनैन एक मोबाइल दुकान चलाता है, जो लूटे गए मोबाइल फोन का लॉक तोड़कर उन्हें बेचता था। वहीं उसी जिले का विकास कुमार चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करवाता था। पढ़ें पूरी खबर

विज्ञापन
Bihar News: Seven arrested including the mastermind of road robbery, stolen bike recovered from drain
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के शेखपुरा जिले में सड़क लूट की घटनाओं में शामिल एक बड़े गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन जिलों में छापेमारी कर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूटी गई बाइक, मोबाइल और अन्य सामानों की बरामदगी भी की गई है। गिरोह के फरार अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।

Trending Videos

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में अरियरी थाना क्षेत्र में सड़क लूट की तीन घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश रंजन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सबसे पहले कमालपुर गांव निवासी शंभु यादव को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने शंभु यादव से सख्ती से पूछताछ की तो गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर शेखपुरा जिले के सोहदी गांव के मंजीत कुमार, अफरडीह गांव के रंजन यादव और सियानी गांव के करण कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही जमुई जिले के मोहनपुर गांव से मो. हसनैन और शाहपुर गांव से विकास कुमार तथा लखीसराय जिले के मालपुर गांव से धीरज यादव को भी हिरासत में लिया गया।


पढ़ें: गंगा में नहाने के दौरान दो किशोर डूबे, लापता किशोरों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ; परिजनों में कोहराम

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूटी गई पांच बाइक, चार मोबाइल फोन और चाभियों का एक गुच्छा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जमुई जिले का मो. हसनैन एक मोबाइल दुकान चलाता है, जो लूटे गए मोबाइल फोन का लॉक तोड़कर उन्हें बेचता था। वहीं उसी जिले का विकास कुमार चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करवाता था।

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के कब्जे से शेखपुरा के अलावा पटना और नवादा जिलों से लूटी गई बाइक भी बरामद की गई हैं। पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में दर्ज एक बाइक लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक शंभु यादव के पास से बरामद हुई है। वहीं नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में दर्ज बाइक लूट मामले में लूटी गई बाइक शंभु यादव के मकान के पास जलकुंभी से बरामद की गई है। जलकुंभी से कुल दो बाइक की बरामदगी हुई है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed