Bihar News: शेखपुरा में जल्द खुलेगा शूटिंग रेंज, सांसद ने डीएम को जमीन तलाशने का दिया निर्देश
Bihar: राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार जैसे अपेक्षाकृत पिछड़े राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन होना गर्व की बात है। इससे न सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलेगा।
विस्तार
हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा का मंगलवार को शेखपुरा में जोरदार स्वागत किया गया। शहर के पटेल चौक स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, जिलाधिकारी आरिफ अहसन, डीडीसी संजय कुमार, एडीएम लखींद्र पासवान, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, ताइक्वांडो खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मंच पर ट्रॉफी का स्वागत किया गया और गौरव यात्रा में शामिल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार जैसे अपेक्षाकृत पिछड़े राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन होना गर्व की बात है। इससे न सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि शेखपुरा में जल्द ही शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को उपयुक्त भूमि तलाशने का निर्देश दिया और आश्वासन दिया कि जमीन उपलब्ध होने पर वे केंद्रीय खेल मंत्री से इस परियोजना की स्वीकृति दिलाने की पहल करेंगे। सांसद ने कहा कि शेखपुरा के पहाड़ी क्षेत्रों में शूटिंग रेंज के लिए अपार संभावनाएं हैं।
डीएम आरिफ अहसन ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में खेलों का नया कल्चर विकसित हो रहा है। हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं को व्यापक सराहना मिली है। उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले के सभी 49 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही बच्चों को ताइक्वांडो और बॉक्सिंग जैसे खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए विशेष केंद्र बनाए जा रहे हैं।
डीएम ने कहा कि गौरव यात्रा से खिलाड़ियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। सरकार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” जैसी योजनाएं खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित कर रही हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उत्साहपूर्वक भाग लिया।