सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: Shooting range will open soon in Sheikhpura, MP directed DM to look for land

Bihar News: शेखपुरा में जल्द खुलेगा शूटिंग रेंज, सांसद ने डीएम को जमीन तलाशने का दिया निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 26 Aug 2025 07:19 PM IST
सार

Bihar: राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार जैसे अपेक्षाकृत पिछड़े राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन होना गर्व की बात है। इससे न सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलेगा।

विज्ञापन
Bihar News: Shooting range will open soon in Sheikhpura, MP directed DM to look for land
सांसद ने डीएम को जमीन तलाशने की कही बात - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा का मंगलवार को शेखपुरा में जोरदार स्वागत किया गया। शहर के पटेल चौक स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, जिलाधिकारी आरिफ अहसन, डीडीसी संजय कुमार, एडीएम लखींद्र पासवान, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, ताइक्वांडो खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मंच पर ट्रॉफी का स्वागत किया गया और गौरव यात्रा में शामिल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Trending Videos

राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार जैसे अपेक्षाकृत पिछड़े राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन होना गर्व की बात है। इससे न सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि शेखपुरा में जल्द ही शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को उपयुक्त भूमि तलाशने का निर्देश दिया और आश्वासन दिया कि जमीन उपलब्ध होने पर वे केंद्रीय खेल मंत्री से इस परियोजना की स्वीकृति दिलाने की पहल करेंगे। सांसद ने कहा कि शेखपुरा के पहाड़ी क्षेत्रों में शूटिंग रेंज के लिए अपार संभावनाएं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पढ़ें: मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी करेंगे जनसभा, प्रियंका और स्टालिन भी होंगे शामिल

डीएम आरिफ अहसन ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में खेलों का नया कल्चर विकसित हो रहा है। हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं को व्यापक सराहना मिली है। उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले के सभी 49 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही बच्चों को ताइक्वांडो और बॉक्सिंग जैसे खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए विशेष केंद्र बनाए जा रहे हैं।

डीएम ने कहा कि गौरव यात्रा से खिलाड़ियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। सरकार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” जैसी योजनाएं खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित कर रही हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed