Bihar News: राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार के लिए सृष्टि कुमारी का नाम भेजा गया, कटक में जीता था स्वर्ण पदक
Bihar: सृष्टि की प्रतिभा को देखते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई ने उनका नाम राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार योजना के पोर्टल पर अपलोड किया है। यदि चयन होता है तो सृष्टि को राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

विस्तार
शेखपुरा जिले की होनहार खिलाड़ी सृष्टि कुमारी का नाम राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार योजना के लिए भेजा गया है। सृष्टि ने ओडिशा के कटक में 29 मई से 1 जून तक आयोजित ओपन जूनियर ताइक्वांडो अंडर-19 प्रतियोगिता में 68 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें शामिल हुई थीं। बिहार से पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें शेखपुरा की सृष्टि ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य और जिले का नाम रोशन किया।

सृष्टि शेखपुरा सदर प्रखंड के मेहूस गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता कुणाल कुमार एक किसान हैं। सृष्टि ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है और गांव में रहकर ही ताइक्वांडो की तैयारी करती रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों, परिवार और गांव के लोगों ने हर्ष जताया है।
पढ़ें: कष्टहरणी गंगा घाट के पास मिला युवक का अज्ञात शव, सिर में गोली मारकर हत्या की आशंका
सृष्टि की प्रतिभा को देखते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई ने उनका नाम राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार योजना के पोर्टल पर अपलोड किया है। यदि चयन होता है तो सृष्टि को राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष शेखपुरा के ही सौरभ कुमार का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ था।
बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में सृष्टि को सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन में आर्थिक सहायता के लिए आवेदन भी दिलवाया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक श्वेता कौर, सोशल मेंबर श्रीनिवास, बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रदीप कुमार और सुरेंद्र कुमार मौजूद थे।