{"_id":"683a951dd19ac8a93309a7cc","slug":"bihar-news-two-labourers-killed-one-injured-in-bike-accident-after-collision-with-electric-pole-in-jamui-munger-news-c-1-1-noi1245-3008307-2025-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar news: तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई, दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar news: तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई, दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: मुंगेर ब्यूरो
Updated Sat, 31 May 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार
जमुई में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : Meta AI
विज्ञापन
विस्तार
जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लछुआड़-धधौर मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केनुई और रामसागर गांव के बीच तेज रफ्तार में जा रही एक अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लछुआड़ थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। घायल मजदूर मसूदन कोड़ा की हालत गंभीर देख उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से पटना रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खरुई बरियारपुर निवासी बनारसी मांझी और डुमरकोला गांव के गंगा यादव के रूप में हुई है। घायल मजदूर मसूदन कोड़ा का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों मजदूरी करने के लिए बाइक से भुल्लो गांव जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें: बिहार के दो जिलों में बनेंगे कैंसर अस्पताल, अन्य जिलों में सुविधाओं के साथ किये जाएंगे विशेष इलाज
पुलिस कर रही जांच
लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Trending Videos
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लछुआड़ थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। घायल मजदूर मसूदन कोड़ा की हालत गंभीर देख उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से पटना रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खरुई बरियारपुर निवासी बनारसी मांझी और डुमरकोला गांव के गंगा यादव के रूप में हुई है। घायल मजदूर मसूदन कोड़ा का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों मजदूरी करने के लिए बाइक से भुल्लो गांव जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें: बिहार के दो जिलों में बनेंगे कैंसर अस्पताल, अन्य जिलों में सुविधाओं के साथ किये जाएंगे विशेष इलाज
पुलिस कर रही जांच
लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।