Bihar News: बेगूसराय में महिला एसआई का मोलभाव करते वीडियो वायरल, एसपी ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
Bihar: बताया जा रहा है कि जैसे ही यह वीडियो पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के पास पहुंचा, उन्होंने बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके बाद महिला एसआई को कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

विस्तार
बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना में कार्यरत महिला एसआई लीलावती को एसपी मनीष कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर केस से धारा हटाने के लिए पैसे मांगने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, इंटरनेट पर करीब 10 मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वर्दीधारी महिला एसआई किसी व्यक्ति से मामले में धारा हटाने को लेकर पैसों पर बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीडियो में 5,000 और 20,000 की रकम का जिक्र स्पष्ट रूप से सुनाई देता है।

पढ़ें: गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक; आठ दमकल यूनिटों ने काबू पाया
जैसे ही यह वीडियो पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के पास पहुंचा, उन्होंने बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके बाद महिला एसआई को कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन-यापन भत्ता दिया जाएगा।
बेगूसराय पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के बाद त्वरित कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि नावकोठी थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले भी एक अन्य पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल होने पर उसे निलंबित किया गया था। अब महिला एसआई के निलंबन के बाद यह थाना एक बार फिर सुर्खियों में है।