सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar: Relief money did not reach the accounts of flood victims, villagers created ruckus at the zonal office

Bihar: बाढ़ पीड़ितों के खाते में नहीं पहुंची राहत राशि, अंचल कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 25 Aug 2025 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही राहत राशि नहीं दी गई तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा। उनका कहना है कि बाढ़ से जीवन पहले ही अस्त-व्यस्त है, ऐसे में राहत राशि में देरी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

Bihar: Relief money did not reach the accounts of flood victims, villagers created ruckus at the zonal office
ग्रामीणों का प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बेचैनी गंगा का जलस्तर बढ़ते ही फिर से बढ़ने लगी है। पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद हुई तबाही को देखते हुए सरकार ने पीड़ितों को अनुदान राशि देने की घोषणा की थी। यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जानी थी, लेकिन जमालपुर प्रखंड के कई ग्रामीणों के खाते में अब तक पैसा नहीं पहुंचा है।

loader
Trending Videos

इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जमालपुर अंचल कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान सीओ राकेश कुमार कार्यालय में मौजूद नहीं थे। नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

सिंघिया और कलां रामपुर पंचायत से आए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बाढ़ में उनका घर-बार उजड़ गया, खाने-पीने तक का संकट खड़ा हो गया, लेकिन सरकार द्वारा घोषित राशि अब तक उनके खाते में नहीं आई। ग्रामीणों ने कहा कि हर बार अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन राहत राशि समय पर नहीं मिल पाती।

प्रदर्शन में शामिल मुंगेरी मंडल टोला के लोगों ने बताया कि बाढ़ के दौरान न तो प्रशासनिक मदद मिली और न ही पन्नी व सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। अब बाढ़ के बाद भी सरकारी सहायता से उन्हें वंचित किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


पढ़ें; रोड नहीं तो वोट नहीं: बिहार के इस इलाके में बुलंद हुई आवाज, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम; मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही राहत राशि नहीं दी गई तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा। उनका कहना है कि बाढ़ से जीवन पहले ही अस्त-व्यस्त है, ऐसे में राहत राशि में देरी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

इधर, मामले पर सीओ राकेश कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि भेजी जा रही है। जिनके खाते में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है, उन्हें भी राशि मिलेगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यदि कोई लाभुक बाढ़ग्रस्त इलाके से नहीं होगा तो उसके खाते में राशि नहीं आएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed