Bihar: बाढ़ पीड़ितों के खाते में नहीं पहुंची राहत राशि, अंचल कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
Bihar: ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही राहत राशि नहीं दी गई तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा। उनका कहना है कि बाढ़ से जीवन पहले ही अस्त-व्यस्त है, ऐसे में राहत राशि में देरी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

विस्तार
मुंगेर के जमालपुर प्रखंड के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बेचैनी गंगा का जलस्तर बढ़ते ही फिर से बढ़ने लगी है। पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद हुई तबाही को देखते हुए सरकार ने पीड़ितों को अनुदान राशि देने की घोषणा की थी। यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जानी थी, लेकिन जमालपुर प्रखंड के कई ग्रामीणों के खाते में अब तक पैसा नहीं पहुंचा है।

इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जमालपुर अंचल कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान सीओ राकेश कुमार कार्यालय में मौजूद नहीं थे। नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
सिंघिया और कलां रामपुर पंचायत से आए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बाढ़ में उनका घर-बार उजड़ गया, खाने-पीने तक का संकट खड़ा हो गया, लेकिन सरकार द्वारा घोषित राशि अब तक उनके खाते में नहीं आई। ग्रामीणों ने कहा कि हर बार अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन राहत राशि समय पर नहीं मिल पाती।
प्रदर्शन में शामिल मुंगेरी मंडल टोला के लोगों ने बताया कि बाढ़ के दौरान न तो प्रशासनिक मदद मिली और न ही पन्नी व सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। अब बाढ़ के बाद भी सरकारी सहायता से उन्हें वंचित किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पढ़ें; रोड नहीं तो वोट नहीं: बिहार के इस इलाके में बुलंद हुई आवाज, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम; मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही राहत राशि नहीं दी गई तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा। उनका कहना है कि बाढ़ से जीवन पहले ही अस्त-व्यस्त है, ऐसे में राहत राशि में देरी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
इधर, मामले पर सीओ राकेश कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि भेजी जा रही है। जिनके खाते में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है, उन्हें भी राशि मिलेगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यदि कोई लाभुक बाढ़ग्रस्त इलाके से नहीं होगा तो उसके खाते में राशि नहीं आएगी।