Bihar News: सड़क की मांग को लेकर हंगामा, चार घंटे तक जाम; रास्ता बंद होने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
Bihar: ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि जिले में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के चलते खेतों तक जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों के खेत देवरा खंधा इलाके में हैं, लेकिन अब वहां पहुंचने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं छोड़ा गया है।
विस्तार
शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटोखर गांव के पास बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। शेखपुरा-शेखपुरसराय मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम रखा गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान स्कूली बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मियों और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि जिले में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के चलते खेतों तक जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों के खेत "देवरा खंधा" इलाके में हैं, लेकिन अब वहां पहुंचने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं छोड़ा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि खेतों तक जाने के लिए तत्काल रास्ता उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
पढ़ें: शादी के आठ दिन बाद ही नवविवाहिता प्रेमी संग फरार, चार लाख रुपये नकद और जेवर भी ले गई
सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची। दरोगा भरत यादव ने दल-बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया जा सका और यातायात बहाल हुआ।