सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar: Teacher and newborn child died in hospital, after 12 years the baby was about to resonate in the house

Bihar News: अस्पताल में शिक्षिका और नवजात की गई जान, 12 साल बाद घर में गूंजने वाली थी किलकारी; अब पसरा मातम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 10 Jun 2025 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: शिक्षक कुमार गुलशन ने गुस्से और गम में कहा कि हमने डॉक्टर को भगवान समझा था, लेकिन वह तो राक्षस निकला। लापरवाही ने मेरी पत्नी और नवजात की जान ले ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पढ़ें पूरी खबर

Bihar: Teacher and newborn child died in hospital, after 12 years the baby was about to resonate in the house
मृतक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेगूसराय में एक निजी हॉस्पिटल में एक जज्ज़ा और बच्चा दोनों की जान चली गई। घटना शहर के सृजन नर्सिंग होम की है। जहां प्रसव के दौरान महिला और नवजात दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित सृजन नर्सिंग होम का है। बताया जा रहा है कि लोहिया नगर निवासी शिक्षक कुमार गुलशन ने अपनी शिक्षिका पत्नी दीपा राय को सोमवार दोपहर प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
loader
Trending Videos


मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टर ने मरीज को नर्स के भरोसे छोड़ दिया था, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों की जान चली गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इस दौरान जब शिक्षक पति कुमार गुलशन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन लिख रहे थे, तभी अस्पताल का एक कर्मचारी इलाज के लिए जमा की गई राशि वापस करने पहुंचा। इससे आक्रोशित परिजनों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


डॉक्टर को भगवान समझा था, लेकिन वह राक्षस निकला: पीड़ित पति
शिक्षक कुमार गुलशन ने गुस्से और गम में कहा कि हमने डॉक्टर को भगवान समझा था, लेकिन वह तो राक्षस निकला। लापरवाही ने मेरी पत्नी और नवजात की जान ले ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया गया है, और उनके द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें: जल संसाधन विभाग की कार्यप्रणाली पर बक्सर सांसद का हमला, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप; जानें

पड़ोसी और भाजपा नेता का भी आरोप
मृतका की पड़ोसी और भाजपा नेता आयुष ईश्वर ने भी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर परिसर में आराम कर रही थीं और पूरा इलाज नर्सिंग स्टाफ के हवाले था। उनका दावा है कि नवजात की मौत प्रसव के दौरान नहीं, बल्कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई। करीब 12 साल बाद उनके घर में एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली थी। परिवार की खुशियों का सपना चकनाचूर हो गया और अब पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed