Bihar: सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी; पुलिस जांच में जुटी
Bihar: घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला किसी पैसेंजर ट्रेन से गिर गई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
विस्तार
शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्यूल-गया रेलखंड पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला का शव नगर थाना क्षेत्र के एकसारी रेलवे फाटक के पास पटरियों पर घायल अवस्था में पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला किसी पैसेंजर ट्रेन से गिर गई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पढ़ें: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटनास्थल पर मौजूद एएसआई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष प्रतीत हो रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला रेल दुर्घटना का लग रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही महिला की पहचान कराने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।