Bihar News: 'छोटा विवाद, बड़ा हादसा', चचेरे भाई ने तलवार से काट दी नाक, आरोपी फरार
मुंगेर के जलालाबाद गांव में एक मामूली विवाद हिंसक घटना में बदल गया, जब शराब के नशे में चचेरे भाई ने अजय चौधरी पर तलवार से हमला किया और उनकी नाक का बड़ा हिस्सा काट दिया।
विस्तार
मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में शुक्रवार को एक मामूली विवाद ने खूनी घटना का रूप ले लिया। घटना में शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे चचेरे भाई को समझाने गए अजय चौधरी की तलवार से नाक काट दी गई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। आरोपी घटना के बाद फरार है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घायल व्यक्ति की पहचान जलालाबाद गांव के चौधरी टोले के अजय चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अजय के छोटे भाई नीरज के साथ चचेरे भाई प्रदीप चौधरी किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था। दिन के दौरान कई बार दोनों के बीच विवाद हुआ, लेकिन मामला कुछ समय बाद शांत हो गया।
देर शाम, शराब के नशे में प्रदीप चौधरी घर के बाहर गाली गलौज करने आया। अजय चौधरी ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान प्रदीप ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में अजय की नाक का लगभग 99 प्रतिशत हिस्सा कट गया। परिजनों ने घायल को असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा सिविल कोर्ट में दहेज केस की सुनवाई के दौरान हिंसा, हमले से महिला गंभीर घायल; मची अफरातफरी
परिजनों ने बताया कि विवाद की वजह सिर्फ हंसी-मजाक थी। घटना की सूचना मिलते ही असरगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, पीड़ित परिवार ने अभी तक किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घायल अजय चौधरी का इलाज कराने के लिए परिजन भागलपुर रवाना हो गए हैं।