Bihar News: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, छत पर खुलेआम चली गोलियां, वीडियो वायरल
मुंगेर जिले के असरगंज इलाके में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आने से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। छत पर खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
विस्तार
मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में गुरुवार रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। वायरल वीडियो में दो युवक खुलेआम हथियार के साथ नजर आ रहे हैं। आरोप है कि फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान मु. तनवीर और उसके भाई मु. राजू के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बारात में शामिल थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पिस्टल की मैगजीन में गोली भरता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा युवक छत पर खड़े होकर लगातार फायरिंग करता नजर आ रहा है।
शादी जैसे पवित्र और सामाजिक कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही भरी हरकत से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं और किसी बड़ी अनहोनी को भी न्योता दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा सिविल कोर्ट में दहेज केस की सुनवाई के दौरान हिंसा, हमले से महिला गंभीर घायल; मची अफरातफरी
सूत्रों के अनुसार, फायरिंग करने वाले युवकों पर अवैध हथियार रखने और हथियार बनाने के अवैध धंधे से जुड़े होने की भी चर्चा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। मामले को लेकर असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने बताया कि वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार रखने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।