सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bettiah: 107 children fell ill after consuming filariasis medicine Albendazole

Bihar News: पश्चिम चंपारण में एल्बेंडाजोल की खुराक लेने से 107 बच्चे बीमार; मरीजों की संख्या बढ़ रही

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 12 Feb 2024 05:51 PM IST
सार

Bettiah Hindi News: पश्चिमी चंपारण जिले के अलग-अलग प्रखंडों के विद्यालयों में दवा खिलाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई। अब तक 107 बच्चे बीमार हो चुके हैं। इन बच्चों को पुलिस और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा जा रहा है।

विज्ञापन
Bettiah: 107 children fell ill after consuming filariasis medicine Albendazole
अस्पताल में भर्ती दवा खाने से बीमार हुए बच्चे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में फाइलेरिया की दवा एल्बेंडाजोल खाने से 107 बच्चे बीमार हो गए हैं। दरअसल, पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासड़ा उर्दू में 40 बच्चों की हालत बिगड़ गई है। जबकि मध्य विद्यालय गदियानी में सात बच्चों की हालत बिगड़ी है।

Trending Videos


वहीं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बथना उर्दू में तीन बच्चों की तबीयत खराब है। वहीं, लौरिया प्रखंड में 20 बच्चे बीमार पड़ गए। इसके अलावा योगापट्टी प्रखंड में 30 बच्चे बीमार हुए हैं। जबकि बगहा पुलिस जिला के मधुबनी प्रखंड में सात बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। सूचना पर 112 की पुलिस टीम और एंबुलेंस से बीमार पड़े बच्चों को लगातार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 
जानकारी के मुताबिक, फाइलेरिया की दवा एल्बेंडाजोल खाने से बच्चों के बीमार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पश्चिम चंपारण में एल्बेंडाजोल दवा खाने से 107 बच्चे बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दवा खाने के कुछ देर बाद बच्चों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया और ये बच्चे उल्टी भी करने लगे।
 
ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले का है। जहां अलग-अलग प्रखंडों के विद्यालयों में दवा खिलाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई। वहीं, बीमार पड़े बच्चों को 112 की पुलिस टीम और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा जा रहा है।
 
इन विद्यालयों के बच्चे हुए बीमार

  • मझौलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासड़ा उर्दू में 40 बच्चों की हालत बिगड़ गई है। सभी बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में किया जा रहा है।
  • मध्य विद्यालय गदियानी में सात बच्चों की हालत बिगड़ी है, जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया में किया जा रहा है।
  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय बथना उर्दू में तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। इनका इलाज सीएचसी बैरिया में किया जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि बीमार बच्चों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
  • लौरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय फुलवरिया में 20 बच्चे बीमार हो गए, जिनका लौरिया सीएचसी में इलाज चल रहा है।
  • योगापट्टी प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पकड़ीहार में 30 बच्चे बीमार हो गए, जिनका सीएचसी में इलाज चल रहा है।
  • बगहा पुलिस जिला के मधुबनी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सेमरहवा में सात बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed