{"_id":"68f4b4f7962f76e7d208dd1d","slug":"bettiah-bihar-news-teenager-who-went-to-bathe-in-river-drowned-died-police-investigation-today-news-in-hindi-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1234-3536968-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Accident: नदी में नहाने गया किशोर डूबा, दोस्तों के साथ घूमने गया था; परिजनों का रो रोकर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Accident: नदी में नहाने गया किशोर डूबा, दोस्तों के साथ घूमने गया था; परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sun, 19 Oct 2025 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar news: बेतिया के माधोपुर के धनौती नदी में घटी घटना, ग्रामीणों ने शव निकाला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दीपावली पर्व की खुशी मातम मे बदल गई है।

मृतक के घर पर उमड़ी भीड़
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के माधोपुर गांव में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव का एक 14 वर्षीय किशोर नदी में डूब गया। दीपों का पर्व दीपावली जहां हर ओर खुशियां लेकर आया है, वहीं माधोपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, माधोपुर शेख टोली निवासी शेख मौताब का पुत्र मुस्कुर आलम (14 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ धनौती नदी में नहाने गया था।

Trending Videos
नहाने के क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में उतरकर तलाश शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मुस्कुर का शव नदी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए समझाया, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, औरंगाबाद में पूरी जिला कमेटी ने दिया इस्तीफा
मां बेहोशी की हालत में पड़ी हैं, वहीं पिता शेख मौताब का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मुस्कुर सुबह बोला था कि दीये सजाने में मदद करूंगा, पर अब दीपावली की रौशनी उसके बिना अधूरी रह गई।ग्रामीणों ने प्रशासन से धनौती नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा के इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।गांव के लोगों ने कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर ऐसी दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।हर आंख नम है, हर घर में सन्नाटा है।जहां दीप जलने थे, वहां अब सिर्फ आंसू और यादें बची हैं।