Bihar Crime: गला रेता, शरीर पर चाकू के वार...खौफनाक हत्या से दहला बेतिया; गन्ने के खेत में मिला खून से लथपथ शव
Bihar Crime: घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। पढ़ें पूरी खबर

विस्तार
पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी।

मृतक की पहचान नरकटियागंज हरदिया वार्ड नंबर 20 निवासी छोटन तिवारी के पुत्र सौरव कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सौरव इन दिनों अपनी बहन के घर लौकरिया में रह रहा था। शुक्रवार की सुबह खेत से उसका शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार, युवक का गला धारदार हथियार से रेता गया था और उसके पूरे शरीर पर चाकू से गोदने के गहरे निशान थे। शव देखकर लोगों के होश उड़ गए।
पढ़ें: रंगदारी नहीं देने की सजा, बेटी के शव पर रो रहा पिता; दुकान पर खड़ी 13 साल की बच्ची की हत्या
सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। हत्या की असली वजह और घटनाक्रम की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
वारदात के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में दहशत और सन्नाटा छा गया है। लोग दबी जुबान में चर्चा कर रहे हैं कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उधर ग्रामीणों ने मांग की है कि हत्यारों की जल्द पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।