{"_id":"68cce525ec87322bbd0643b9","slug":"bihar-weather-rain-and-thunderstorm-alert-in-many-districts-of-bihar-know-weather-condition-september-24-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Weather: पटना में झमाझम बारिश, इन जिलो में यलो अलर्ट; जानिए, 24 सितंबर तक कहां कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Weather: पटना में झमाझम बारिश, इन जिलो में यलो अलर्ट; जानिए, 24 सितंबर तक कहां कैसा रहेगा मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 19 Sep 2025 10:37 AM IST
विज्ञापन
सार
Weather Updates: मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि अगले हफ्ते तक तक बारिश और आंधी-तूफान से सावधान रहने की जरूरत है। खुले मैदान और ऊंचे पेड़ के नीचे खड़े न हों। बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें। किसान भी खेतों में जाने से बचें।

बिहार में बारिश।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में मानसून अब भी सक्रिय है। 19 सितंबर को कैमूर, रोहतास, गया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, नवादा समेत कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पटना, गया, नालंदा, शेखुपरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल में अनेक स्थानों पर आज बारिश के आसार हैं। पटना में सुबह 11 बजे से बारिश हो रही है। झमाझम बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार राज्य में इस सप्ताह मानसून की गतिविधियां तेज़ बनी हुई हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अभी भी राज्य के ऊपर सक्रिय है, जिससे अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में नमी युक्त पूर्वी हवाएं प्रभावशाली बनी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
BPSC TRE 4: पटना में आज फिर से शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, TRE 4 के मुद्दे पर सीएम हाउस का घेराव करेंगे
मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में 24 सितंबर तक एक या दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार में 19 सितम्बर को कई स्थानों पर वर्षा संभावित है। इसके बाद बारिश की तीव्रता कुछ क्षेत्रों में कम हो सकती है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी जारी रहेगी। वहीं 20 से 24 सितम्बर बारिश की तीव्रता कुछ कम, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
जानिए, मौसम विभाग ने क्या चेतावनी जानकारी की
- अगले पांच दिनों में वज्रपात और आंधी की संभावना बनी हुई है।
- 19 से 21 सितम्बर: उत्तर-मध्य और पूर्वी जिलों जैसे मुजफ्फरपुर, सहरसा, भोजपुर, सुपौल, अररिया आदि में कहीं-कहीं भारी बारिश।
- 22 से 24 सितम्बर: वज्रपात की आशंका दक्षिण और दक्षिण-मध्य जिलों में बनी हुई है।
- 19 से 24 सितम्बर: तापमान सामान्य बना रहेगा।
- 22 सितम्बर से कुछ क्षेत्रों में तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।