Bihar News: रंगदारी नहीं देने की सजा, बेटी के शव पर रो रहा पिता; दुकान पर खड़ी 13 साल की बच्ची की हत्या
Bihar Crime: रंगदारी मांगे जाने का दौर अब भी चल रहा है। रंगदारी की सूचना को पुलिस ने हल्के में लिया और अब पांच लाख नहीं देने की सजा एक दुकानदार को बेटी की मौत के रूप में मिली है। अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 13 साल की लड़की की जान ले ली।। पढ़ें पूरी खबर

विस्तार
मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े टाइल्स व्यवसायी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में व्यवसायी की 13 वर्षीय बेटी पार्वती कुमारी को गोली लग गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अपराधियों का निशाना दुकान संचालक निरंजन साह थे।

जानकारी के अनुसार, उदाकिशुनगंज-भटगामा एसएच-58 पर सहनी चौक के पास निरंजन साह की "हिंदुस्तान मार्बल टाइल्स" की दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अपाचे बाइक सवार दो अपराधी मोटर खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने फायरिंग शुरू की, निरंजन साह जान बचाकर छिप गए, लेकिन पीछे खड़ी उनकी बेटी पार्वती गोली का शिकार हो गई। एक गोली उसके सिर और दूसरी पैर में लगी। गंभीर रूप से घायल पार्वती को पहले पुरैनी पीएचसी, फिर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पढ़ें: आपदा से निपटने को बिहार को मिला सशक्त केंद्र, बिहटा में एसडीआरएफ मुख्यालय का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। परिजन और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राघव शरण और पुलिस टीम को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा। बाद में एसडीपीओ उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर कई घंटे बाद जाम हटवाया।
परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले उन्हें 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की है। घटना के बाद पुरैनी, आलमनगर और उदाकिशुनगंज पुलिस की संयुक्त टीम अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।