{"_id":"68ccce48a080895252043b53","slug":"tejashwi-yadav-bihar-adhikar-yatra-speech-in-madhepura-against-corruption-and-crime-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: बिहार अधिकार यात्रा में मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- अब बदलनी होगी 20 साल पुरानी सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: बिहार अधिकार यात्रा में मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- अब बदलनी होगी 20 साल पुरानी सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मधेपुरा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 09:01 AM IST
विज्ञापन
सार
बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार रात मधेपुरा पहुंचे और कॉलेज चौक पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भ्रष्टाचार और अपराधमुक्त बिहार बनाने के लिए है।

तेजस्वी यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार देर रात करीब 10 बजे मधेपुरा पहुंचे। कॉलेज चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा भ्रष्टाचार और अपराधमुक्त बिहार बनाने के लिए है। यह पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई सुनिश्चित करने की दिशा में एक अभियान है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार भ्रष्ट है और अपराधियों को संरक्षण देती है।
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी फैक्ट्री नहीं लगाई गई। “मोदी जी वोट बिहार से मांगते हैं और सबकुछ गुजरात को देते हैं। फैक्ट्री चाहिए गुजरात में और वोट बिहार में। अब ऐसा नहीं चलेगा।” तेजस्वी ने जनसमूह से अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार को बदलें। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई से मुक्ति दिलाई जाएगी। जिसके पास भी डिग्री होगी, उसके हाथ में नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी फैक्ट्री नहीं लगाई गई। “मोदी जी वोट बिहार से मांगते हैं और सबकुछ गुजरात को देते हैं। फैक्ट्री चाहिए गुजरात में और वोट बिहार में। अब ऐसा नहीं चलेगा।” तेजस्वी ने जनसमूह से अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार को बदलें। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई से मुक्ति दिलाई जाएगी। जिसके पास भी डिग्री होगी, उसके हाथ में नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
उन्होंने आश्वासन दिया कि सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी सुनिश्चित किया जाएगा और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा। तेजस्वी ने हाथ उठवाकर जनता से सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर, जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप, शांतनु बुंदेला और ई. नवीन निषाद भी मंच पर मौजूद रहे।