Bihar Crime: वैशाली में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया फरार
Bihar Crime: घटना की जानकारी दुकानदार ने तुरंत वैशाली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी।
विस्तार
वैशाली जिले के लालगंज–वैशाली मुख्य मार्ग स्थित मदरना चौक पर मंगलवार को एक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 80 हजार रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।
घटना की जानकारी दुकानदार ने तुरंत वैशाली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। अपराधियों के संभावित फरारी मार्ग पर छापेमारी भी जारी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत व्याप्त है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पढ़ें: बेगूसराय में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसडीपीओ (सदर-2) गोपाल मंडल ने बताया कि सरवन कुमार की बर्तन एवं आभूषण की नई दुकान है। उनके अनुसार, एक अपाचे बाइक पर तीन अपराधी आए थे। इनमें दो दुकान के अंदर घुसे और पिस्तौल का भय दिखाकर नकदी व आभूषण लूटकर जतकोली की ओर फरार हो गए। दुकानदार ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने गोली चलाने की कोशिश की थी, लेकिन मौके से गोली चलने का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।