{"_id":"68a1a248b3dbb2bd1200908a","slug":"bihar-crime-terror-due-to-double-murder-in-sitamarhi-bodies-of-two-youths-recovered-from-field-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: सीतामढ़ी में दोहरे हत्याकांड से दहशत, सरेह से बरामद हुई दो युवकों की लाश; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: सीतामढ़ी में दोहरे हत्याकांड से दहशत, सरेह से बरामद हुई दो युवकों की लाश; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 17 Aug 2025 03:05 PM IST
सार
Sitamarhi Crime: पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी पुलिस हत्या समेत अन्य सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
घटना की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइली गांव रविवार को दोहरी हत्या की वारदात से सहम उठा। गांव के सरेह से दो युवकों की लाश बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बथनाहा थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी और एडिशनल एसपी आशीष आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Voter Adhikar Yatra Live: ‘उनकी साजिश SIR कराने और बिहार के चुनाव भी चुराने की है’, बोले राहुल गांधी
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतकों की पहचान के बाद परिजनों का कोहराम
पुलिस ने मृतकों की पहचान भलहा गांव निवासी राजेश पासवान, पुत्र रामदेय पासवान, और कोइली गांव निवासी दिलिप कुमार के रूप में की है। दोनों युवकों की अचानक मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रो कर बेहाल हो गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी पुलिस हत्या समेत अन्य सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: हड़ताल पर गए अमीनों पर गिरी गाज, चुन-चुन कर हड़ताली अमीन के लॉगिन बंद कर रही बिहार सरकार
संदिग्ध हालात और बरामद सामान
घटनास्थल से खाली बोतल, नमकीन और डिस्पोजल ग्लास बरामद हुए हैं। पुलिस इन सबूतों को आधार बनाकर घटना की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। डीएसपी आशीष रंजन ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। वहीं, दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। लोग भय और आक्रोश में हैं और यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर दोनों की मौत कैसे हुई।