मोतिहारी पुलिस का शर्मनाक चेहरा: वाहन जांच के नाम पर दंपति से दुर्व्यवहार, दरोगा निलंबित
Bihar: आरोप है कि घटना की जानकारी मिलने पर छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार भी पहुंचे और स्थानीय लोगों को थाने में ले जाने की धमकी दी। इससे मौके पर माहौल और गरम हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी के प्रभारी एसपी ने दारोगा अनुज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विस्तार
मोतिहारी में पुलिस का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। वाहन जांच के नाम पर एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोतिहारी के प्रभारी एसपी ने छतौनी थाना के दारोगा अनुज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है तथा पूरे प्रकरण की जांच सदर एसडीपीओ को सौंपी गई है।
क्या है मामला
घटना छतौनी थाना क्षेत्र के छतौनी चौक की है। बताया जाता है कि चीनी मिल बरियारपुर के पास से एक महिला अपने पति के साथ बाजार से लौट रही थी। इस दौरान अंधेरे में खड़ी पुलिस टीम ने वाहन जांच के लिए गाड़ी रुकवाने का इशारा किया। गाड़ी चालक ने थोड़ी दूरी पर वाहन रोका, जिससे पुलिसकर्मी नाराज़ हो गए और दंपति के साथ हाथापाई करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी पति को गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि महिला अपने पति को बचाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
पढे़ं: बेगूसराय में महिला एसआई का मोलभाव करते वीडियो वायरल, एसपी ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और मोबाइल पर वीडियो बना लिया। आरोप है कि घटना की जानकारी मिलने पर छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार भी पहुंचे और स्थानीय लोगों को थाने में ले जाने की धमकी दी। इससे मौके पर माहौल और गरम हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी के प्रभारी एसपी ने दारोगा अनुज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सदर एसडीपीओ को दी गई है।