Bihar News: रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के कार्यालय में 12 घंटे तक CBI की छापेमारी, एक करोड़ रुपये बरामद
Bihar News: कर्मचारियों के अनुसार डिप्टी चीफ इंजीनियर करीब दो वर्ष पहले इस कार्यालय में तैनात हुए थे, जबकि हेड क्लर्क आलोक कुमार दास और पिउन मनीक दास पिछले छह महीने से यहां कार्यरत थे। सीबीआई टीम ने पूरी रात पूछताछ और तलाशी जारी रखी।
विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में सीबीआई ने सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक करीब 12 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार, हेड क्लर्क आलोक कुमार दास, पिउन मनीक दास और दो संवेदक के कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कार्यालय से करीब एक करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए। बड़ी मात्रा में नकदी मिलने पर टीम ने मौके पर करेंसी काउंटिंग मशीन मंगवाकर पैसे गिनवाए। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम सोमवार को शाम करीब 3 बजे कई वाहनों से अचानक कार्यालय पहुंची। टीम ने पहुंचते ही डिप्टी चीफ इंजीनियर और अन्य कर्मियों से लगातार घंटों पूछताछ की। कार्यालय के सभी कमरों और अलमारियों की बारीकी से तलाशी ली गई।
पढ़ें: हत्या मामले पर अदालत का बड़ा फैसला, दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा
कार्रवाई के दौरान कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के मोबाइल फोन और बैग टीम ने अपने कब्जे में लेकर जांच की। तलाशी के दौरान सभी कर्मचारियों को बाहर भेज दिया गया था। कार्रवाई पूरी होने के बाद रात करीब 12 बजे कर्मचारियों को घर जाने की अनुमति दी गई।
कर्मचारियों के अनुसार डिप्टी चीफ इंजीनियर करीब दो वर्ष पहले इस कार्यालय में तैनात हुए थे, जबकि हेड क्लर्क आलोक कुमार दास और पिउन मनीक दास पिछले छह महीने से यहां कार्यरत थे। सीबीआई टीम ने पूरी रात पूछताछ और तलाशी जारी रखी और अंत में डिप्टी चीफ इंजीनियर सहित कुल पांच लोगों को हिरासत में ले गई।