Bihar News: भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद, महिला और पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Crime: मामले में पुलिस ने चुनमुन देवी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह को उसके ससुराल मुजफ्फरपुर से दबोच लिया गया। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विस्तार
शनिवार की शाम वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के घटारो गांव में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने करताहा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि घटारो गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पास बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने करताहा थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की।
पढे़ं: 'मल्लाहों की हकमारी करने वाले मुकेश सहनी को जनता देगी जवाब', केंद्रीय मंत्री राजभूषण का तंज
छापेमारी के दौरान वीरेंद्र सिंह के पड़ोस में रहने वाली चुनमुन देवी के घर से एक 9 एमएम रेगुलर पिस्टल, दो मैगजीन और 18 जिंदा कारतूस, एक 0.32 बोर रेगुलर पिस्टल, दो मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस, एक 9 एमएम देशी पिस्टल और पांच कारतूस, तथा एक देशी रिवॉल्वर और पांच कारतूस बरामद किए गए।
मामले में पुलिस ने चुनमुन देवी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह को उसके ससुराल मुजफ्फरपुर से दबोच लिया गया। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद हथियारों को किस उद्देश्य से छिपाकर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।