{"_id":"68317605f68c6bcf580dbf1a","slug":"bihar-news-muzaffarpur-road-accident-news-today-many-died-on-national-highway-accident-2025-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident News : बिहार में कार ने बाइक सवार तीन युवकों को उड़ाया, दो की मौत, तीसरा गंभीर; देर रात NH पर हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident News : बिहार में कार ने बाइक सवार तीन युवकों को उड़ाया, दो की मौत, तीसरा गंभीर; देर रात NH पर हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 24 May 2025 01:02 PM IST
सार
Bihar News : नेशनल हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार तीन युवकों को इतनी तेज टक्कर मारी कि एक की वहीं मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। तीसरा युवक मौत से जूझ रहा है। हादसा मुजफ्फरपुर में हुआ।
विज्ञापन
बिहार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के फकुली थाना क्षेत्र अंतर्गत रजला एनएच-22 पटना रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर केरमा बिसौली लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
Trending Videos
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar Election: पीएम मोदी का रोड शो बिहार चुनाव का बनाएगा माहौल; दो दिन में कहां-क्या करेंगे प्रधानमंत्री?
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 26 वर्षीय सूरज कुमार गिरी और 25 वर्षीय अनुरोध कुमार गिरी के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का नाम 22 वर्षीय अन्नू कुमार गिरी है। तीनों ही युवक पेशे से पेंटर थे और काम खत्म करके देर रात घर लौट रहे थे।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि सभी युवक कुढ़नी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।