{"_id":"691564332526ab92b902a23f","slug":"sitamarhi-youth-dead-body-found-near-dumaria-ghat-murder-suspected-police-investigation-ongoing-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीतामढ़ी में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीतामढ़ी में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सीतामढ़ी
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:00 AM IST
सार
सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे झाड़ियों के नीचे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेलसंड एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की।
मृतक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी राम नरेश कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक बीती रात साइकिल से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान यह घटना घटी। सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर निकले तो उन्होंने सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों में शव देखा। शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया ताकि मामला दुर्घटना जैसा लगे।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : चुनाव आयोग ने तय किए मतगणना केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां होगी मतों की गिनती
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।
Trending Videos
मृतक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी राम नरेश कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक बीती रात साइकिल से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान यह घटना घटी। सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर निकले तो उन्होंने सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों में शव देखा। शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया ताकि मामला दुर्घटना जैसा लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : चुनाव आयोग ने तय किए मतगणना केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां होगी मतों की गिनती
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।