{"_id":"6975913768e27c7632060f85","slug":"bihar-news-vaishali-dm-varsha-singh-gets-best-deo-award-honored-by-election-commission-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3879735-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बिहार चुनाव में उत्कृष्ट कार्य, वैशाली डीएम को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बिहार चुनाव में उत्कृष्ट कार्य, वैशाली डीएम को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार
बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत वैशाली की जिला मजिस्ट्रेट वर्षा सिंह को 16वें मतदाता दिवस पर राज्यस्तरीय Best Electoral Practices Award-2025 से सम्मानित किया जाएगा।
वैशाली जिला अधिकारी वर्षा सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं, लेकिन चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को अब चुनाव आयोग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में वैशाली की जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) वर्षा सिंह को भी चुनाव आयोग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान सिंचाई भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा।
Trending Videos
चुनाव आयोग ने एसएआर (SAR) के तहत बिहार के पांच जिलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इन जिलों में खगड़िया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज और वैशाली शामिल हैं। 16वें मतदाता दिवस के अवसर पर वैशाली की जिला अधिकारी वर्षा सिंह को राज्यस्तरीय Best Electoral Practices Award-2025 से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खगड़िया के डीएम नवीन कुमार, भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, दरभंगा के डीएम कौशल कुमार और गोपालगंज के डीएम पवन कुमार सिन्हा को Best DEO Award दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सम्मान से जुड़ी जानकारी मिलते ही डीएम वर्षा सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इस काम में सहयोग देने के लिए जिले के अधिकारियों, कर्मियों और जिलेवासियों को श्रेय दिया है। चुनाव आयोग ने बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों के दौरान कई जिलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता दी है। ऐसे में वैशाली सहित इन पांच जिलों के डीएम को यह पुरस्कार मिलना राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया की गुणवत्ता को दर्शाता है। इस सम्मान समारोह में अन्य जिलों के डीएम को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा, जो बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगा।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से खगड़िया जिले की निवासी वैशाली जिला अधिकारी वर्षा सिंह 2016 बैच की बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। हालांकि, उनका पुत्र परिवार महाराष्ट्र के नागपुर में रहता है। मिडिल क्लास परिवार से आने वाली वर्षा सिंह ने बच्चों को पढ़ाते हुए UPSC जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षा को सफलतापूर्वक क्रैक किया था। मुजफ्फरपुर की बाढ़ हो या गोपालगंज में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग, वर्षा सिंह ने हर पद पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वर्तमान में वैशाली जिले की कमान संभाल रहीं वर्षा सिंह न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी एक बेहद संवेदनशील व्यक्तित्व भी हैं।