{"_id":"66cc4fe02d42f768880fc5f6","slug":"bihar-news-woman-dies-after-being-hit-by-train-in-bettiah-police-investigating-case-2024-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पश्चिम चंपारण
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 26 Aug 2024 03:20 PM IST
सार
बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
मृतक महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर वार्ड नंबर 11 की है। मृतका की पहचान सुदर्शन रावत की पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना अगल-बगल के गांवों मे आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Trending Videos
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। मृतका के पति सुदर्शन राउत ने बताया कि रविवार रात अनीता शौच के लिए घर के पीछे रेलवे लाइन की तरफ गई हुई थी। इस दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उसे देख घटना की जानकारी दी। मेरी पत्नी की दिमागी संतुलन कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ. सपना रानी ने बताया कि मृतका के शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस मामले में परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि अनीता के तीन छोटे-छोटे बेटे हैं। उसकी शादी 2007 में सुदर्शन के साथ हुई थी। हालांकि, 2012 में उसका गौना हुआ था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं।