Bihar: बाहुबली मुन्ना शुक्ला की प्रत्याशी बेटी शिवानी को मिली हत्या की धमकी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Crime: सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि आरोपी रंजीत ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच लालगंज सीट से आरजेडी प्रत्याशी और बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को हत्या की धमकी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। हालांकि जांच के बाद इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। धमकी देने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि साजिश रचने वाला आरोपी अपने भाई को फंसाने के लिए खुद ही यह कॉल कर रहा था।
22 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी शिवानी शुक्ला की हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि धमकी वाला कॉल लालगंज थाना क्षेत्र के धनुषी गांव निवासी रणधीर कुमार के नाम से जारी सिम से किया गया था। इसके बाद पुलिस ने रणधीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन आगे की जांच में कहानी ने करवट ली। पुलिस को सबूत मिले कि धमकी देने वाला असल में रणधीर नहीं, उसका सगा भाई रंजीत कुमार है, जो हैदराबाद में रहता था।
पढ़ें: जेडीयू ने पूर्व विधायक महेश्वर यादव और उनके पुत्र को निकाला, नीतीश की पार्टी ने की कार्रवाई
पुलिस टीम हैदराबाद पहुंची और वहां से रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह मुन्ना शुक्ला के परिवार का करीबी था और आपसी पारिवारिक विवाद के कारण उसने अपने ही भाई रणधीर को फंसाने की साजिश रची थी। इसी वजह से उसने रणधीर के नाम से चल रहे मोबाइल नंबर से धमकी वाला कॉल किया, ताकि पुलिस उसके भाई को गिरफ्तार कर ले।
सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि आरोपी रंजीत ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है, जबकि रेप केस में हैदराबाद पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया था।