सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bihar: Shivani daughter of strongman Munna Shukla and a candidate in the elections has received death threats

Bihar: बाहुबली मुन्ना शुक्ला की प्रत्याशी बेटी शिवानी को मिली हत्या की धमकी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 26 Oct 2025 08:45 PM IST
सार

Bihar Crime: सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि आरोपी रंजीत ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। 

विज्ञापन
Bihar: Shivani daughter of strongman Munna Shukla and a candidate in the elections has received death threats
पुलिस ने दी जानकारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच लालगंज सीट से आरजेडी प्रत्याशी और बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को हत्या की धमकी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। हालांकि जांच के बाद इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। धमकी देने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि साजिश रचने वाला आरोपी अपने भाई को फंसाने के लिए खुद ही यह कॉल कर रहा था।

Trending Videos

22 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी शिवानी शुक्ला की हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रारंभिक जांच में पता चला कि धमकी वाला कॉल लालगंज थाना क्षेत्र के धनुषी गांव निवासी रणधीर कुमार के नाम से जारी सिम से किया गया था। इसके बाद पुलिस ने रणधीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन आगे की जांच में कहानी ने करवट ली। पुलिस को सबूत मिले कि धमकी देने वाला असल में रणधीर नहीं, उसका सगा भाई रंजीत कुमार है, जो हैदराबाद में रहता था।


पढ़ें: जेडीयू ने पूर्व विधायक महेश्वर यादव और उनके पुत्र को निकाला, नीतीश की पार्टी ने की कार्रवाई

पुलिस टीम हैदराबाद पहुंची और वहां से रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह मुन्ना शुक्ला के परिवार का करीबी था और आपसी पारिवारिक विवाद के कारण उसने अपने ही भाई रणधीर को फंसाने की साजिश रची थी। इसी वजह से उसने रणधीर के नाम से चल रहे मोबाइल नंबर से धमकी वाला कॉल किया, ताकि पुलिस उसके भाई को गिरफ्तार कर ले।

सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि आरोपी रंजीत ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है, जबकि रेप केस में हैदराबाद पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed