{"_id":"66c86ee0ed1ac523d20e3849","slug":"east-champaran-married-panchayat-teacher-started-love-affair-with-bpsc-teacher-wife-filed-fir-2024-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Love Affair: शादीशुदा पंचायत शिक्षक ने BPSC शिक्षिका संग शुरू किया प्रेम प्रसंग, पत्नी ने दर्ज कराई FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Love Affair: शादीशुदा पंचायत शिक्षक ने BPSC शिक्षिका संग शुरू किया प्रेम प्रसंग, पत्नी ने दर्ज कराई FIR
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्वी चंपारण
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 23 Aug 2024 04:43 PM IST
सार
East Champaran News: मोतिहारी में एक शादीशुदा पंचायत शिक्षक ने BPSC शिक्षिका संग प्रेम प्रसंग शुरू कर लिया। इसे लेकर उसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि अवैध संबंध खत्म करने की बात कहने पर उसका पति उससे मारपीट करता है और तलाक भी मांग रहा है। इसे लेकर उसने आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
विज्ञापन
पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा में एक मनचले पंचायत शिक्षक सुनील कुमार राय ने बीपीएससी शिक्षिका गुलनाज परवीन के साथ प्रेम प्रसंग शुरू कर लिया। इससे नाराज उक्त शिक्षक की पत्नी ने लखौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के मुताबिक मनचला पति अपनी पत्नी को छोड़ना चाहता है और तलाक देने के लिए उसे प्रताड़ित भी कर रहा है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक की पत्नी रिंकू कुमारी ने आवेदन में बताया कि दोनों की शादी नौ फरवरी 2009 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। इधर, उसके पति सुनील कुमार राय का शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित आवासीय प्रशिक्षण में उक्त शिक्षिका गुलनाज परवीन से संबंध स्थापित हो गया। उसके बाद दोनों मोतिहारी में डेरा लेकर रहने लगे। घर पर रहने पर भी गुलनाज और उसके पति की मोबाइल से हमेशा बात होती रहती है। सुनील कुमार राय राजकीय मध्य विद्यालय गणेश टोला लखौरा में और गुलनाज परवीन कोटवा प्रखंड के उ.म.वि. बैरागी टोला में पदस्थापित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिकी के मुताबिक, अवैध संबंध से तंग आकर रिंकू कुमारी ने अपने पति को अवैध संबंध को छोड़ने के लिए दबाव बनाया तो उल्टे उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा है। साथ ही उसको शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगा है। उसका पति उस शिक्षिका से शादी करने की तैयारी में है। उसके माता-पिता और घरवाले भी इसके पक्ष में आ चुके हैं। सभी लोग उसके (रिंकू कुमारी) साथ अमानवीय व्यवहार करने लगे हैं और उसके ऊपर तलाक देने का दबाव बनाने लगे हैं।
इस मामले में रिंकू कुमारी ने सास-ससुर सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।