Bihar News: रक्सौल बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई, अवैध घुसपैठ करते तीन बांग्लादेशी नागरिक और एक भारतीय गिरफ्तार
भारत–नेपाल सीमा पर मोतिहारी के रक्सौल बॉर्डर से अवैध घुसपैठ का मामला सामने आया है। एसएसबी ने मैत्री ब्रिज पर कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों और उन्हें बॉर्डर पार कराने में मदद कर रहे एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
भारत–नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ का एक गंभीर मामला सामने आया है। रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों और उन्हें बॉर्डर पार कराने में मदद कर रहे एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। तीनों बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
यह मामला मोतिहारी जिले के भारत–नेपाल सीमा स्थित रक्सौल बॉर्डर का है। 31 दिसंबर 2025 की रात करीब नौ बजे भारत और नेपाल को जोड़ने वाले मैत्री ब्रिज पर एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत की ओर आ रहे चार लोगों को रोककर पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि इनमें से तीन लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं, जबकि चौथा व्यक्ति भारतीय नागरिक है, जो इन तीनों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने में मदद कर रहा था।
गिरफ्तार भारतीय नागरिक की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के निवासी सरफराज अंसारी के रूप में की गई है। बताया गया है कि सरफराज नेपाल में रहकर सिलाई का काम करता है। वहीं, गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान शाहीनूर रहमान, मो. सोबुज और मो. फिरोज के रूप में हुई है। एसएसबी की पूछताछ में सामने आया है कि तीनों बांग्लादेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंचे थे। इसके बाद वे नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिक सरफराज अंसारी के संपर्क में आए और दो-तीन दिन उसके साथ रहने के बाद अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि बांग्लादेशी नागरिक शाहीनूर रहमान पहले श्रीलंका, मिस्र समेत कई अन्य देशों की यात्रा कर चुका है। इस जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है। एसएसबी ने चारों को हिरासत में लेकर हरैया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल तीनों बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच और पूछताछ की जा रही है।