Bihar: नव वर्ष 2026 की सुबह बाबा गरीब नाथ धाम में उमड़ा आस्था का महासागर, 'हर हर महादेव' से गूंजा मुजफ्फरपुर
नव वर्ष 2026 की शुरुआत पर मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ धाम में कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ बाबा गरीब नाथ का दर्शन, पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर नए साल की शुरुआत की।
विस्तार
नव वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही मुजफ्फरपुर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद बिहार के प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ धाम में हजारों श्रद्धालु दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे। पूरा मंदिर परिसर और आसपास का इलाका “हर हर महादेव” और “जय बाबा गरीब नाथ” के जयकारों से गूंज उठा।
नए साल के पहले दिन बाबा गरीब नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक कर और पूजा-अर्चना कर वर्ष की शुरुआत की। मंदिर से लेकर सड़क तक भक्तों की भीड़ नजर आई। मान्यता है कि बाबा गरीब नाथ के दर्शन के साथ साल की शुरुआत करने से पूरा वर्ष सुख-समृद्धि से भरा रहता है, इसी आस्था के चलते बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि नव वर्ष की रात 12 बजते ही शहर में जश्न का माहौल रहा। लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया, वहीं सुबह होते ही श्रद्धालु मंदिरों की ओर निकल पड़े। मुजफ्फरपुर में नए साल पर उत्सव और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। बाबा गरीब नाथ मंदिर में आज विशेष पूजा, महाआरती और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। सिर्फ बाबा गरीब नाथ धाम ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य मंदिरों में भी दर्शन और पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
पढ़ें: दरभंगा को जल्द मिलेगी औद्योगिक सौगात, अशोक पेपर मिल की 400 एकड़ जमीन पर लगेगा बड़ा उद्योग; संजय सरावगी
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मंदिर परिसर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और सैकड़ों स्वयंसेवकों को तैनात किया गया। इससे पहले मंदिर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस और पुरोहितों के साथ बैठक कर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तय की थी। सुबह से ही श्रद्धालु व्यवस्थित तरीके से बाबा गरीब नाथ के दर्शन कर रहे हैं। भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला और हर ओर भक्त “हर हर महादेव” के जयघोष करते नजर आए। पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, जिससे नव वर्ष के पहले दिन आस्था का यह पर्व शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हुआ।