{"_id":"680a2a46875008efba0e5711","slug":"motihari-bihar-police-station-driver-turned-out-to-be-ganja-smuggler-action-was-taken-of-secret-information-2025-04-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"गजब है भाई: बिहार के इस जिले में थाने का वाहन चालक ही निकला गांजा तस्कर, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गजब है भाई: बिहार के इस जिले में थाने का वाहन चालक ही निकला गांजा तस्कर, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 24 Apr 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Ganja Smuggler: बिहार के एक जिले से गजब का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर थाने का वाहन चालक की गांजा तस्कर निकला। फिलहाल, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने गांजा जब्त किया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोतिहारी में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा 112 के गाड़ी का ड्राइवर के घर से गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के संदिग्ध आचरण को देखते हुए मोतिहारी पुलिस उस पर नजर रख रही थी।

Trending Videos
दरअसल, मोतिहारी के हरसिद्धि थाने में तैनात सैफ चालक रामबालक सिंह जो कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बंधु बरवा गांव का निवासी था। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने उसके संदिग्ध आचरण के कारण पहले ही उसे हटा दिया था और उसके गतिविधियों पर नजर बनाए हुई थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर सैफ चालक के रक्सौल के गांधी नगर स्थित उसके आवास पर छापेमारी कर आठ किलो 664 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके से सैफ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी दल रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के अलावा दोनों थाना के कई सब इंस्पेक्टर और पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: संपत्ति विवाद में युवक की हत्या, 10 हजार में पत्नी ने शूटर किया था हायर, ये रहा पूरा मामला
इस संबंध रक्सौल के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हरसिद्धि थाने में तैनात सैफ चालक रामबालक सिंह को संदिग्ध आचरण के कारण पूर्व में ही निलंबित किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर इनके घर से गांजा बरामद किया गया है। रामबालक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं इनके पुराने गतिविधि को भी पुलिस खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: 27 साल से फरार नक्सली की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा, नक्सल पाठशाला में दी जाती है एक साल की ट्रेनिंग