{"_id":"6975a5bbae13bb4c0402bbd1","slug":"muzaffarpur-bihar-news-admited-patient-died-family-says-due-to-lackness-of-treatment-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3879750-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: निजी अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: निजी अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर के देवरिया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसके कारण महिला की जान चली गई।
गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती महिला की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया है।
मृतका की पहचान पारू प्रखंड के देवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव निवासी रामनाथ राम की 28 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने महिला की मौत के लिए अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना के बाद देवरिया बाजार में भी कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी रही।
मृतका के पति रामनाथ राम ने बताया कि शनिवार रात उनकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसके बाद वे उसे इलाज के लिए देवरिया बाजार स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल में इंजेक्शन देने के महज पांच मिनट के भीतर ही रीना देवी की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला की हालत इतनी गंभीर नहीं थी कि उसकी अचानक मौत हो जाए।
रामनाथ राम ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों से इलाज को लेकर सवाल किया तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि ऐसे निजी अस्पतालों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए, जो लापरवाही से मरीजों की जान लेने में संकोच नहीं करते।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम पश्चिम आकांक्षा आनंद मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। यदि जांच में अस्पताल की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पीएचसी प्रभारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है।
Trending Videos
मृतका की पहचान पारू प्रखंड के देवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव निवासी रामनाथ राम की 28 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने महिला की मौत के लिए अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना के बाद देवरिया बाजार में भी कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका के पति रामनाथ राम ने बताया कि शनिवार रात उनकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसके बाद वे उसे इलाज के लिए देवरिया बाजार स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल में इंजेक्शन देने के महज पांच मिनट के भीतर ही रीना देवी की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला की हालत इतनी गंभीर नहीं थी कि उसकी अचानक मौत हो जाए।
रामनाथ राम ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों से इलाज को लेकर सवाल किया तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि ऐसे निजी अस्पतालों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए, जो लापरवाही से मरीजों की जान लेने में संकोच नहीं करते।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम पश्चिम आकांक्षा आनंद मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। यदि जांच में अस्पताल की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पीएचसी प्रभारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है।