Bihar News: पश्चिम बंगाल के व्यवसाई पिता व पुत्र का कमरे में मिला लटका हुआ शव, आखिर क्यों उठाया यह कदम?
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में बैरिया बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी होटल के कमरे से पिता और उसके छह वर्षीय बेटे के शव फंदे से लटके मिले। दोनों कोलकाता के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी होटल से शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। होटल के एक कमरे में पिता और उसके छह वर्षीय मासूम बेटे के शव फंदे से लटके मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचीं और होटल संचालक सहित कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने कमरे की घेराबंदी कर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम को बुलाया।
मृतकों की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड के आधार पर 35 वर्षीय शुभंकर साहू और उनके 6 वर्षीय पुत्र देवांशू साहू के रूप में की गई है। दोनों पश्चिम बंगाल के कोलकाता के निवासी बताए जा रहे हैं।
दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला
मिली जानकारी के अनुसार, शुभंकर साहू पिछले पांच दिनों से अपने बेटे के साथ उसी होटल में ठहरे हुए थे और होटल के ऊपरी तल्ले के एक कमरे में रह रहे थे। होटल स्टाफ के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम सफाई के लिए जब कर्मचारी कमरे के पास पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका
दरवाजा खुलवाने के बाद कमरे के अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। पिता और पुत्र दोनों के शव फंदे से लटके हुए पाए गए। डीएसपी टाउन-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि बैरिया बस स्टैंड के पास स्थित होटल के एक कमरे से पिता और उसके पुत्र के शव फंदे से लटके हुए बरामद किए गए हैं। होटल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास जारी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

बंगाल के व्यवसाई पिता पुत्र डेड बॉडी

बंगाल के व्यवसाई पिता पुत्र डेड बॉडी

बंगाल के व्यवसाई पिता पुत्र डेड बॉडी
