Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो-नेपाल सीमा पर जाली नोट तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसबी, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो तस्करों को जाली नोटों और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
विस्तार
इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी, एसटीएफ और मधुबनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जाली नोट तस्करी का खुलासा हुआ है। टीम ने दो तस्करों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोगी महतो के पुत्र मुकेश महतो, निवासी गोपालपुर, थाना हरलाखी, जिला मधुबनी तथा चौधरी पंडित के पुत्र सिकिल पंडित के रूप में हुई है।
संयुक्त छापेमारी टीम ने आरोपियों के पास से 200 रुपये के 173 जाली नोट, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसबी और एसटीएफ, सीतामढ़ी को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत में पिपरौन बॉर्डर के रास्ते जाली नोट लेकर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आने वाला है। सूचना के आधार पर हरलाखी थाना पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 284/20 से लगभग 200 मीटर भारत की ओर चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से ग्राम पिपरौन के रास्ते भारत में प्रवेश करते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मुकेश महतो और सिकिल पंडित के रूप में बताई।
ये भी पढ़ें- Bihar: डॉक्टर दंपति की सड़क हादसे में मौत; पटना के रहने वाले थे चिकित्सक, अररिया से लौटते समय वैशाली में हादसा
आरोपी मुकेश महतो ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह जाली नोट नेपाल के धनुषा जिले के फुलगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत देव नारायण यादव से लेकर भारत में खपाने जा रहा था। तलाशी के दौरान मुकेश महतो की जेब से 200 रुपये के 173 जाली नोट बरामद किए गए, जबकि सिकिल पंडित के पास से एक मोबाइल फोन मिला।
बरामद सभी नोटों का सत्यापन पीएनबी बैंक से कराया गया, जिसमें सभी नोट जाली पाए गए। पुलिस ने मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
