Bihar News: यहां दिखा तेज रफ्तार का कहर, ऑटो की टक्कर से मजदूर की मौत; 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो की टक्कर से मजदूर फुसन दास की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। परिवार में कोहराम मचा है।
विस्तार
सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीहोर गांव में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीहोर वार्ड संख्या-5 निवासी 58 वर्षीय फुसन दास के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, फुसन दास शुक्रवार को बकरी चराने के लिए खेत गए थे। शाम को घर लौटने के दौरान रास्ते में एक अनियंत्रित सीएनजी ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल फुसन दास को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पैक्स अध्यक्ष जीतू सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक फुसन दास मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी तारा देवी के अलावा तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। घर के मुखिया की अचानक मौत से पत्नी तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar: डॉक्टर दंपति की सड़क हादसे में मौत; पटना के रहने वाले थे चिकित्सक, अररिया से लौटते समय वैशाली में हादसा
पुलिस ने ऑटो किया जब्त
इस संबंध में बिहरा थानाध्यक्ष शशि राणा ने बताया कि सड़क हादसे में मजदूर की मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त सीएनजी ऑटो को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
