Bihar: हाईवा से गिट्टी उतारना पड़ा भारी! भागलपुर-दुमका रोड पर घंटों जाम, छात्रों-कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर टूटे पुल के पास शनिवार को उस वक्त भीषण जाम लग गया, जब एक हाईवा गाड़ी को सड़क के बीच खड़ा कर गिट्टी गिराई जा रही थी। इससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
विस्तार
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर टूटे पुल के समीप शनिवार को भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी के अनुसार, पुल के बीच सड़क पर एक हाईवा गाड़ी खड़ी कर गिट्टी गिराई जा रही थी, जिसके कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यह जाम कई घंटों तक बना रहा। इस जाम का सबसे ज्यादा असर स्कूल जाने वाले शिक्षकों, छात्रों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों पर पड़ा। कई छात्र समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके, तो कुछ की स्कूल ही छूट गई। वहीं, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी भी घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
राहगीरों ने उठाए सवाल
राहगीरों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन या स्थानीय थाना द्वारा कार्रवाई की जाती, तो इतनी बड़ी समस्या खड़ी नहीं होती। जाम में फंसे लोगों ने इसे स्थानीय थाना की घोर लापरवाही बताया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल बायपास थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद थाना के पदाधिकारी करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे और तब जाकर जाम हटवाया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
लोगों का आरोप है कि यदि थाना समय पर सक्रिय होता, तो बच्चों की पढ़ाई और कर्मचारियों के कामकाज पर इतना बुरा असर नहीं पड़ता। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जाने की बात कही जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि भागलपुरवासियों को अब तक जाम से राहत नहीं मिल पाई है।
प्रशासन से उठाई ये मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में यातायात व्यवस्था को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
