{"_id":"697d72e8f65f450eea031437","slug":"bihar-vaishali-doctor-couple-died-in-a-road-accident-on-the-hajipur-muzaffarpur-nh-hajipur-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3898378-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: डॉक्टर दंपति की सड़क हादसे में मौत; पटना के रहने वाले थे चिकित्सक, अररिया से लौटते समय वैशाली में हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: डॉक्टर दंपति की सड़क हादसे में मौत; पटना के रहने वाले थे चिकित्सक, अररिया से लौटते समय वैशाली में हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:51 AM IST
विज्ञापन
सार
Vaishali News : बिहार की सड़कों पर रात में गाड़ी से चलना हमेशा से खतरनाक रहा है। रात में यह खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इस बार वैशाली में हुए हादसे में चिकित्सक दंपति की जान चली गई। दोनों अररिया से पटना आ रहे थे।
हादसे के बाद गाड़ी की हालत इतनी बुरी कि शव निकालने में भी हुई परेशानी।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत सराय थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई, जिसमें सवार डॉक्टर दंपति की दर्दनाक मौत हो गई।
Trending Videos
सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार के अनुसार यह दुर्घटना सुबह करीब 4:15 बजे मुजफ्फरपुर-पटना लेन पर हुई। कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिससे कार चालक सड़क किनारे खड़े कंटेनर को नहीं देख पाया और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। राहत और बचाव कार्य सूचना मिलते ही सराय थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने डॉक्टर दंपति को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अररिया सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ. जितेंद्र प्रसाद (50) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। वे मूल रूप से पटना के निवासी थे और अररिया से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है, जो पटना से हाजीपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
