Bihar : गांव में युवक की संदिग्ध मौत अर्द्धनग्न हालत में मिला शव, शरीर पर गंभीर चोट के निशान; किसने की बर्बरता
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों में गुस्सा। गंभीर रूप से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान पटोरी गांव निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार दास के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार राकेश दिल्ली में मजदूरी करता था और 27 जनवरी को अपने घर लौटा था। इसके बाद 29 जनवरी को वह अचानक लापता हो गया। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, इसी बीच शुक्रवार को गांव के पास उसका शव बरामद हुआ।
मृतक के छोटे भाई मुकेश दास ने बताया कि राकेश का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा था और उसके शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसे बांधकर बेरहमी से पीटा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राकेश के साथ बर्बरता की गई और उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दारोगा मनोज सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है।घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

रोते-बिलखते परिजन।

संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण व परिजन।
