Bihar News: मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
Bihar: घटना के बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका के पिता मोहम्मद खलील अंसारी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।

विस्तार

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा गांव में रविवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मुसहरी थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी मोहम्मद खलील अंसारी की 19 वर्षीय पुत्री नेहा खातून के रूप में की गई है। घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (मेडिकल कॉलेज) भेज दिया।
घटना के बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका के पिता मोहम्मद खलील अंसारी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।
उन्होंने बताया कि नेहा की शादी 5 अप्रैल 2025 को कुढ़नी थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद यूनुस से धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर नेहा पर अत्याचार करने लगे थे। पिता के अनुसार, नेहा फोन पर उन्हें बताती थी कि उसके साथ मारपीट की जा रही है और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।
पढे़ं: नदी में नहाने गया किशोर डूबा, दोस्तों के साथ घूमने गया था; परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
रविवार को ससुराल वालों ने फोन कर सूचना दी कि नेहा ने आत्महत्या कर ली है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग उनसे उलझ गए और गाली-गलौज करने लगे। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए और पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी।
थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आ रही है। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को भी बुलाया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।