सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news : tej pratap yadav reaction on all political party says our symbol is best

Bihar Election: 'हमारा सिंबल ज्ञान का प्रतीक है'…मुजफ्फरपुर में बोले तेज प्रताप यादव; प्रशांत किशोर पर बिफरे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुज्जफरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Sat, 04 Oct 2025 09:22 PM IST
सार

Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव ने मंच से कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और लोग बड़ी संख्या में उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बदलने का समय आ गया है।

विज्ञापन
Muzaffarpur Bihar news : tej pratap yadav reaction on all political party says our symbol is best
तेज प्रताप यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संयोजक तेज प्रताप यादव शनिवार देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट पहुंचे। भारी बारिश के बीच आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Trending Videos

तेज प्रताप यादव ने मंच से कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और लोग बड़ी संख्या में उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बदलने का समय आ गया है। मेरी पार्टी के ‘ब्लैक बोर्ड’ सिम्बल के आगे सभी को आकर सीखने की जरूरत है। पीके हो, राजद, कांग्रेस, बीजेपी या जेडीयू सभी को मेरे पास आना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने युवाओं से विदेशी कपड़ों को त्यागने और स्वदेशी को अपनाने की अपील की। तेज प्रताप ने कहा कि हमारा सिंबल ब्लैक बोर्ड है, जो ज्ञान और शिक्षा का प्रतीक है। जिस तरह सभी बच्चे ब्लैक बोर्ड पर पढ़कर आगे बढ़ते हैं, वैसे ही अब तीर, लालटेन, कमल और पीले रंग वाले दलों को भी यहां आकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ेगी।


पढे़ं;  'सावधान! अनावश्यक घर से न निकलें', मौसम विभाग ने किया अलर्ट, प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी

तेज प्रताप ने बिहार की मौजूदा स्थिति पर सभी राजनीतिक दलों को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार में आज पलायन, शिक्षा, हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार जैसी समस्याएं चरम पर हैं। राज्य की अब तक की सभी सरकारें इन पर अंकुश लगाने में नाकाम रही हैं।

पीके पर हमला बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा कि पीला रंग वाले बाजार में घूम रहे हैं। मेरा भी रंग पीला है, जो विष्णु भगवान यानी भगवान कृष्ण को समर्पित है। इसके साथ ही हरा रंग धरती मां का प्रतीक है। पीला और हरा, दोनों रंग मेरे झंडे में हैं। पीला रंग प्रेमानंद महाराज का भी रंग है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार आते हैं और चीनी मिल खोलने की बात कहकर चले जाते हैं। उन्होंने कहा था कि बिहार की चीनी से बनी चाय पीएंगे, लेकिन वह वादा भी हवा हो गया। सब लोग बिहार की जनता को बेवकूफ बनाकर चले जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed