Bihar Accident: ड्यूटी से लौट रहे सुरक्षाकर्मी की सड़क हादसे में मौत, एनएच-27 पर एक घंटे जाम
Bihar: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर ड्यूटी से लौट रहे थर्मल कॉलोनी के सुरक्षाकर्मी रंजीत मिश्रा की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद एक घंटे तक एनएच पर जाम लगा रहा।
विस्तार
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर सरमस्तपुर के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में थर्मल कॉलोनी में कार्यरत सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे बाइक सवार रंजीत मिश्रा को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार रंजीत मिश्रा सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना होते ही आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिसके कारण एनएच-27 पर करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
पढे़ं: मधुबनी की कमला नदी से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी; परिजनों में कोहराम
मृतक की पहचान वैशाली जिले के निवासी रंजीत मिश्रा के रूप में हुई है। वह कांटी थर्मल प्लांट कॉलोनी में एक निजी एजेंसी के माध्यम से सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत थे और रोजाना डेरा अपना सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा मंदिर के पास रखते थे। घटना के समय वे ड्यूटी पूर्ण कर अपने डेरा लौट रहे थे। इसी दौरान सरमस्तपुर के पास पीछे से आए वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी।
कांटी थाना के थानेदार रविकांत पाठक ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना का मामला है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में शोक की लहर है।