{"_id":"69317179be4f4cef8d0af153","slug":"uproar-in-muzaffarpur-after-death-of-youth-protest-by-keeping-body-in-police-station-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, परिजनों ने शव थाने में रखकर किया विरोध प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, परिजनों ने शव थाने में रखकर किया विरोध प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:03 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर के पानापुर करियत थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से घायल युवक विनोद पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
विरोध प्रदर्शन करते लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियत थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में जुटे परिजनों ने मृतक का शव थाने में रखकर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
जानकारी के अनुसार, पानापुर करियत थाना क्षेत्र के गोविंद फुलकाहा गांव निवासी 31 वर्षीय विनोद पासवान बीते दिनों ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे और विरोध स्वरूप शव को थाने में रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की।
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक को पहले ही छोड़ दिया था, जिसके कारण लोगों में नाराजगी और बढ़ गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वेस्ट टू सुचित्रा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी टू सुचित्रा कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की आज मौत हो गई, जिसके बाद परिजन आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और शव को थाने में रखकर हंगामा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पानापुर करियत थाना क्षेत्र के गोविंद फुलकाहा गांव निवासी 31 वर्षीय विनोद पासवान बीते दिनों ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे और विरोध स्वरूप शव को थाने में रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक को पहले ही छोड़ दिया था, जिसके कारण लोगों में नाराजगी और बढ़ गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वेस्ट टू सुचित्रा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी टू सुचित्रा कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की आज मौत हो गई, जिसके बाद परिजन आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और शव को थाने में रखकर हंगामा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।