सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Indore girl accused of cheating 2 businessmen of Muzaffarpur of Rs 85 lakh in name of digital gold investment

Bihar News: डिजिटल गोल्ड निवेश के नाम पर 85 लाख की ठगी, दो व्यवसायी साइबर जाल में फंसे; इंदौर की युवती पर आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के दो व्यवसायियों से डिजिटल गोल्ड निवेश के नाम पर 85 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इंदौर की युवती पर सोशल मीडिया के जरिए फंसाने का आरोप है। साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

Indore girl accused of cheating 2 businessmen of Muzaffarpur of Rs 85 lakh in name of digital gold investment
गोल्ड निवेश के नाम पर साइबर जाल में फंसे मुजफ्फरपुर के दो व्यवसायी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले के दो व्यवसायियों के साथ डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली युवती समानता कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया और करीब 85 लाख रुपये की राशि हड़प ली।

Trending Videos

 
भगवानपुर और पताही के व्यवसायी बने निशाना
सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर और पताही निवासी निलय भारती और रामबाबू सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर संपर्क के बाद युवती ने दोनों को अपने झांसे में लिया। सोने की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के चलते उन्होंने भी डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का निर्णय लिया था, जिसका फायदा उठाकर ठगी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
कनकधाम और सावरेन गोल्ड एक्सचेंज के नाम पर निवेश
पीड़ितों के अनुसार, युवती ने पहले ‘कनकधाम एक्सचेंज’ और बाद में ‘सावरेन गोल्ड एक्सचेंज’ के डिजिटल गोल्ड एसेट में निवेश कराया। तीन अक्तूबर से चार नवंबर 2025 के बीच कुल 17 लाख 42 हजार रुपये निवेश कराए गए। इसके बाद आठ नवंबर 2025 को जब निकासी की प्रक्रिया शुरू की गई, तो अलग-अलग मदों में लगातार भुगतान की मांग की जाने लगी।

निवेश के नाम पर साइबर जाल में फंसे व्यवसाई
 
टैक्स और फीस के नाम पर ली गई बड़ी रकम
निकासी के नाम पर पहले इनकम टैक्स के लिए 12.77 लाख रुपये, फिर जीएसटी के लिए 13.85 लाख रुपये, थर्ड पार्टी के नाम पर 14.09 लाख रुपये, स्विफ्ट फीस के लिए 9.40 लाख रुपये, आरबीआई फीस के नाम पर 14.05 लाख रुपये और एनपीसीआई फीस के नाम पर 13.15 लाख रुपये वसूले गए। भुगतान के बाद 48 घंटे में निकासी का भरोसा दिया गया, लेकिन राशि वापस नहीं मिली।

पढ़ें- Bihar News: छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव, छह पुलिसकर्मी घायल; यह 24 घंटे में दूसरा हमला
 
दोनों व्यवसायियों से कुल 82.59 लाख रुपये की ठगी
लगातार भुगतान के बावजूद जब निकासी नहीं हुई तो पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ। इस प्रक्रिया में निलय भारती से 82.59 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ितों ने बताया कि यही तरीका उनके एक मित्र श्यामबाबू के साथ भी अपनाया गया।

निवेश के नाम पर साइबर जाल में फंसे व्यवसाई
 
साइबर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी
पूरे मामले को लेकर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि डिजिटल गोल्ड निवेश के नाम पर ठगी की शिकायत प्राप्त हुई है। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बैंक विवरण से यह सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने अलग-अलग बैंकों के लगभग 20 खातों में राशि ट्रांसफर करवाई है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed