{"_id":"6964a2986c3c22970d033915","slug":"muzaffarpur-bihar-news-young-murder-in-love-affair-marriage-father-in-law-was-accused-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3832909-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: प्यार का खौफनाक अंत! पिता ने अपने ही दामाद को मारी गोली, डेढ़ साल पहले की थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: प्यार का खौफनाक अंत! पिता ने अपने ही दामाद को मारी गोली, डेढ़ साल पहले की थी शादी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी क्षेत्र में एक युवक आयुष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपने प्यार से शादी की थी। युवक की पत्नी तन्नू कुमारी के अनुसार, उसके माता-पिता शादी से नाराज थे और कई बार धमकियां दे चुके थे। पहले भी दो बार हत्या की साजिश रची गई थी, लेकिन वह बच गया।
शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघरा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपने दामाद आयुष कुमार (27 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली उसके सिर के नजदीक से मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिवाईपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। घटना के बाद मृतक के परिजन में चीख-पुकार मच गई।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक आयुष कुमार की युवती तन्नू कुमारी से प्रेम विवाह हुई थी। आयुष एक निजी बैंक में कार्यरत था और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी से नाराज लड़की के परिवार ने आयुष को धमकियां देना शुरू कर दिया। कथित रूप से, पहले भी दो बार सड़क दुर्घटना के माध्यम से उसकी हत्या की साजिश रची गई थी, लेकिन वह बच गया। अब परिवार ने घर बुलाकर उसे गोली मारकर हत्या कर दी।
आयुष की पत्नी तन्नू कुमारी ने कहा कि शादी से उसके माता-पिता नाराज थे और उन्होंने ही उसके पति की हत्या की है।
पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार
सिवाईपट्टी थाना के प्रभारी ने बताया कि मृतक की शादी उसी गांव की युवती से हुई थी, जिसे लेकर युवती के परिजन नाराज थे। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर हत्या को अंजाम देने वाले युवती के पिता को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Trending Videos
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक आयुष कुमार की युवती तन्नू कुमारी से प्रेम विवाह हुई थी। आयुष एक निजी बैंक में कार्यरत था और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी से नाराज लड़की के परिवार ने आयुष को धमकियां देना शुरू कर दिया। कथित रूप से, पहले भी दो बार सड़क दुर्घटना के माध्यम से उसकी हत्या की साजिश रची गई थी, लेकिन वह बच गया। अब परिवार ने घर बुलाकर उसे गोली मारकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष की पत्नी तन्नू कुमारी ने कहा कि शादी से उसके माता-पिता नाराज थे और उन्होंने ही उसके पति की हत्या की है।
पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार
सिवाईपट्टी थाना के प्रभारी ने बताया कि मृतक की शादी उसी गांव की युवती से हुई थी, जिसे लेकर युवती के परिजन नाराज थे। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर हत्या को अंजाम देने वाले युवती के पिता को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।