{"_id":"689ed48937e81b38870e680f","slug":"muzaffarpur-news-mahagathbandhan-candidate-survives-murder-attempt-driver-seriously-injured-one-arrested-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: महागठबंधन प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे; ड्राइवर गंभीर घायल, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: महागठबंधन प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे; ड्राइवर गंभीर घायल, एक आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 15 Aug 2025 12:03 PM IST
सार
मोतिहारी में महागठबंधन प्रत्याशी पर जनसंपर्क अभियान के बाद लौटते समय कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके ड्राइवर को सिर पर गंभीर चोट आई है।
विज्ञापन
महागठबंधन प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महागठबंधन नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद पर जानलेवा हमला हो गया। हालांकि वे सुरक्षित बच गए, लेकिन उनके ड्राइवर के सिर पर चाकू से गंभीर चोट आई है।
Trending Videos
घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुड़वा गांव की है। जानकारी के अनुसार पिपरा विधानसभा के सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद मेहसी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के बाद लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी भड़कुड़वा बांध के पास पहुंची, चार–पांच अज्ञात हमलावरों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। हमलावरों ने पिस्टल लहराते हुए उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से एक हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। हमले में ड्राइवर रविकिशन कुमार घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar: सीवान में 'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का मशाल जुलूस, राहुल गांधी 29 अगस्त को पहुंचेंगे
राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भड़कुड़वा गांव निवासी अर्जुन सहनी के रूप में हुई है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।