{"_id":"6864d45380bf35b64b0895bb","slug":"muzaffarpur-news-school-van-and-pickup-collision-van-driver-seriously-injured-children-sent-after-first-aid-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarpur News: स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर, वैन चालक गंभीर घायल, बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarpur News: स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर, वैन चालक गंभीर घायल, बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल भेजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:10 PM IST
सार
आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में तेज गति से आ रही पिकअप और बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन आपस में टकरा गईं। हादसे में वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को स्कूल भेज दिया गया।
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के करजा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन और तेज गति से आ रही पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में वैन में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
Trending Videos
यह दुर्घटना करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड, एनएच-102 स्थित यूपी ढाबा के पास घटी। जानकारी के अनुसार सरैया की ओर से आ रही स्कूल वैन को मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप सड़क किनारे पलट गई, जबकि स्कूल वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar: 'जीएसटी लागू होने से बिहार को हर साल ₹30,000 करोड़ का लाभ', जानें क्यों सम्राट चौधरी ने कही ये बात?
हादसे के समय वैन चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, जिससे वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वैन में सवार रौटानिया स्थित एक निजी स्कूल के बच्चे घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया गया। इसके बाद स्कूल की ओर से एक दूसरी बस भेजी गई, जिसमें बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही करजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि एनएच पर स्कूल वैन और पिकअप के बीच टक्कर हुई थी। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल भेजा गया है। वैन चालक को गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।