{"_id":"6825fc36ff640c8dac0975d0","slug":"railway-patna-rajgir-fast-passenger-special-will-run-with-immediate-effect-as-per-revised-stoppage-time-table-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railway: पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल तत्काल प्रभाव से चलेगी, संशोधित ठहराव और समय सारणी के अनुसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Railway: पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल तत्काल प्रभाव से चलेगी, संशोधित ठहराव और समय सारणी के अनुसार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, हाजीपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 May 2025 08:07 PM IST
सार
Patna-Rajgir Fast Passenger: पटना और राजगीर के मध्य चलाई जा रही गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल तत्काल प्रभाव से चलेगी। संशोधित ठहराव और समय सारणी के अनुसार चलेगी।
विज्ञापन
स्पेशल ट्रेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल तत्काल प्रभाव से संशोधित ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार परिचालित की जाएगी, जिनका विवरण निम्नानुसार है।
Trending Videos
गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल पटना से संशोधित समयानुसार 20.55 बजे खुलकर 21.00 बजे राजेन्द्रनगर, 21.11 बजे पटना सिटी, 21.24 बजे फतुहा, 21.34 बजे खुसरुपुर, 21.50 बजे बख्तियारपुर, 22.05 बजे हरनौत, 22.24 बजे बिहार शरीफ, 22.33 बजे पावापुरी रोड, 22.42 बजे नालन्दा रुकते हुए 23.00 बजे राजगीर पहुंचेगी। इस प्रकार यह स्पेशल पटना 20.55 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार 23.00 बजे अर्थात 55 मिनट पहले ही राजगीर पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को इस स्पेशल से पटना से राजगीर की यात्रा के दौरान लगभग एक घंटे की समय की बचत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: बिहार में महिलाओं के लिए पहली बार पिंक बस सेवा की होगी शुरुआत, सीएम नीतीश कुमार करेंगे फ्लैग ऑफ
सहरसा से ललितग्राम एवं सहरसा से सरायगढ़ के मध्य एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु सहरसा से ललितग्राम तथा सहरसा से सरायगढ़ के मध्य 19.05.2025 से 01.08.2025 तक 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी संख्या 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा। दोनों स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
1. गाड़ी संख्या 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल- गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 19.05.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 16.00 बजे खुलकर 16.18 बजे गढबरूआरी, 16.33 बजे सुपौल, 17.05 बजे सरायगढ़, 17.23 बजे राघोपुर एवं 17.38 बजे प्रतापगंज रूकते हुए 18.10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 20.05.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से 03.45 बजे खुलकर 04.00 बजे प्रतापगंज, 04.13 बजे राघोपुर, 04.28 बजे सरायगढ़, 04.58 बजे सुपौल एवं 05.10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: दरभंगा में राहुल गांधी समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज, इस धारा का किया उल्लंघन
2. गाड़ी सं. 05514/05513 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल- गाड़ी सं. 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 19.05.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 20.45 बजे खुलकर 21.03 बजे गढबरूआरी, 21.20 बजे सुपौल रुकते हुए 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 20.05.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 05.50 बजे खुलकर 06.18 बजे सुपौल एवं 06.30 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 07.05 बजे सहरसा पहुंचेगी।
उपरोक्त दोनों स्पेशल के परिचालन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के ललितग्राम एवं सहरसा स्टेशन के समय सारणी में बदलाव किया गया है।
1. गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर संशोधित समयानुसार ललितग्राम से 19.25 बजे के बजाए 18.15 बजे ही खुलेगी।
2. गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 00.35 बजे ललितग्राम पहुंचकर 01.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
3. गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 01.30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी और 02.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
4. गाड़ी सं. 05573 लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल संशोधित समयानुसार 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी और 06.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।