सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   SDM transferred in Motihari Falls victim to tussle between MLA and MP NDA Bihar Shivhar News

Bihar News: एनडीए में सांसद और पूर्व विधायक के बीच खींचतान की भेंट चढ़े SDM, नीतीश सरकार ने कर दिया ट्रांसफर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार

बिहार में हाल ही में हुए 51 अधिकारियों के तबादले में एक एसडीएम को मात्र आठ महीने में पद से हटाकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी बनाया गया। इस तबादले को लेकर राजनीतिक खींचतान और अंदरूनी सियासी समीकरणों की चर्चाएं तेज हैं।

SDM transferred in Motihari Falls victim to tussle between MLA and MP NDA Bihar Shivhar News
फोटो मोतिहारी कलेक्ट्रेट।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में हाल ही में 51 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसमें एक ऐसा नाम भी शामिल रहा जो महज आठ महीने पहले ही अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) बने थे। उन्हें एसडीएम पद से हटाकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया। इस तबादले को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Trending Videos

सूत्रों के अनुसार, यह मामला सांसद और पूर्व विधायक के बीच चली आ रही राजनीतिक खींचतान से जुड़ा बताया जा रहा है। कहानी की शुरुआत बीते वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की बताई जाती है, जब तत्कालीन सत्ताधारी विधायक ने अपनी ही पार्टी के एक अन्य विधायक की सिफारिश पर अपने उपजाति के एक अधिकारी को अपने क्षेत्र में एसडीएम के रूप में पदस्थ कराया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

हालांकि, पदभार संभालने के बाद एसडीएम ने कथित तौर पर स्थानीय विधायक की अपेक्षा सत्ताधारी पार्टी के सांसद और विपक्ष के एक पूर्व विधायक को अधिक महत्व देना शुरू कर दिया। स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा रही कि एसडीएम सांसद के इशारों पर विपक्ष के पूर्व विधायक को तरजीह दे रहे थे, जबकि सांसद और तत्कालीन विधायक के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं बताए जाते थे। यह स्थिति तत्कालीन विधायक को नागवार गुजरी।

बताया जाता है कि विधायक ने कई बार एसडीएम को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई खास असर नहीं हुआ। समय के साथ विधानसभा चुनाव हुए और तत्कालीन विधायक चुनाव हारकर पूर्व विधायक बन गए। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस राजनीतिक समीकरण में सत्ताधारी सांसद ने भी अंदरखाने विपक्ष को मदद पहुंचाई।

उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री से करीबी बताई जाती है
चुनाव के बाद एसडीएम को यह आभास हुआ कि अब क्षेत्र के वर्तमान विधायक और सांसद दोनों उनके पक्ष में हैं, लेकिन वे यह नहीं समझ पाए कि विपक्ष के जो पूर्व विधायक हैं, राज्य में उनकी ही सरकार बनी है और उनकी सूबे के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री से करीबी बताई जाती है।

ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?

हालांकि, चुनाव के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य दिखा, लेकिन पूर्व विधायक कथित रूप से एसडीएम की भूमिका से असंतुष्ट थे। इसी पृष्ठभूमि में हालिया तबादला सूची में महज आठ महीने पहले बने एसडीएम का स्थानांतरण कर दिया गया।

तबादले के बाद राजनीतिक समर्थकों के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व विधायक के समर्थक इसे राजनीतिक जीत बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे “जैसी करनी, वैसी भरनी” जैसी कहावतों से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, तबादले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर इसे नियमित प्रक्रिया बताया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed