{"_id":"682ac0c699b51fb9320ba590","slug":"vaishali-bihar-news-young-man-who-went-to-see-a-fight-in-vaishali-was-shot-and-treatment-is-going-on-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-2965715-2025-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, झगड़ा देखने गए युवक को लगी गोली; हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, झगड़ा देखने गए युवक को लगी गोली; हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 19 May 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Vaishali News: पुलिस ने बताया कि जुड़ावनपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, उसी दौरान चली गोली एक तीसरे युवक को जा लगी। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

अस्पताल में इलाजरत घायल युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान अचानक हुई फायरिंग में एक निर्दोष युवक गोली का शिकार हो गया। घायल युवक की पहचान जुड़ावनपुर निवासी उपेंद्र राय के 34 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है, जिसे बाएं पैर में गोली लगी है। परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म-हत्या की खौफनाक कहानी: लापता युवक का शव नाले से मिला, असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर किया हमला; कई घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
दो पक्षों के विवाद में तीसरा युवक बना शिकार
जानकारी के अनुसार, गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी, जिसे देखने के लिए सुजीत कुमार भी मौके पर पहुंचा था। देखते ही देखते दोनों पक्षों में बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच एक पक्ष ने हथियार निकाल कर गोली चला दी, जो सीधे पास में खड़े सुजीत कुमार के पैर में जा लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने लिया घायल का फर्द बयान, जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल का फर्द बयान लेकर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जुड़ावनपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, उसी दौरान हथियार छीनने-झपटने की कोशिश में गोली चल गई, जो एक तीसरे युवक को जा लगी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- Crime: व्यापारी की हत्या कर नदी में फेंका शव, चेहरे पर गहरे जख्म; परिजनों ने जताई साथियों पर हत्या की आशंका
इलाके में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी के लिए सीधे पुलिस से संपर्क करें। घायल युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।