{"_id":"67370e1be335b855ad05c709","slug":"vaishali-news-home-guard-jawan-suddenly-died-during-duty-at-sonpur-fair-suspected-to-be-a-heart-attack-2024-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मेला में ड्यूटी के समय अचानक गिर पड़ा होमगार्ड जवान, बेहोशी के बाद मौत; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मेला में ड्यूटी के समय अचानक गिर पड़ा होमगार्ड जवान, बेहोशी के बाद मौत; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 15 Nov 2024 02:32 PM IST
सार
Vaishali News: सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और कमांडेंट को भी दी गई है। जब परिजन पहुंचेंगे, तब शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन और साथी होमगार्ड जवान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली के सोनपुर मेले में विधि व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात एक 57 वर्षीय होमगार्ड जवान की गुरुवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के अंजुआ वार्ड-6 निवासी बासुदेव साह के बेटे दिनेश प्रसाद के रूप में हुई है।
Trending Videos
अचानक गिरकर हुए बेहोश
जानकारी के अनुसार, सोनपुर मेला के ड्रॉप गेट के पास शाम करीब छह बजे ड्यूटी के दौरान दिनेश प्रसाद अचानक गिर पड़े और मूर्छित हो गए। घटना के बाद साथी होमगार्ड जवानों में अफरा-तफरी मच गई और उन्हें तुरंत सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल का दौरा से मौत की आशंका
मृतक होमगार्ड जवान की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना माना जा रहा है। मौके पर मौजूद साथी जवानों का कहना है कि दिनेश प्रसाद अचानक गिर गए थे और उन्हें उठाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और वे सदर अस्पताल पहुंचने वाले हैं।
सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और कमांडेंट को भी दी गई है। जब परिजन पहुंचेंगे, तब शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले को संज्ञान में लिया है। मेला क्षेत्र में तैनात सभी जवानों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रबंधन पर पुनः विचार किया जा रहा है।